Bareilly-अध्यापिका के साथ की गई बदसलूकी,छात्र का काटा जाएगा नाम
बिशप कॉनराड स्कूल की अध्यापिका के साथ अभिभावकों द्वारा अभद्र व्यवहार करने को लेकर स्कूल प्रबंधन ने यह फैसला लिया है कि अभद्रता करने वाले अभिभावकों के छात्र का नाम काटा जाएगा।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि बीती 7 दिसंबर को सुबह 8:45 पर कैंट स्थित विशप कॉनराड स्कूल की अध्यापिका रोली खुराना के साथ छात्र के अभिभावक ने अभद्रता की थी और मारपीट भी की थी,जिसको लेकर पुलिस द्वारा मेडिकल भी कराया गया था, जिसमें अध्यापिका के बाएं कान में चोट आना बताया गया। कल यानी 9 दिसंबर को अध्यापकों ने काली पट्टी बांधकर उसका विरोध किया था । अब स्कूल प्रबंधन ने फैसला किया है कि जो छात्र के अभिभावक ने अभद्र व्यवहार और मारपीट की है उस छात्र का नाम स्कूल से निष्कासित किया जाएगा। साथ ही पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !