बरेली थाना मीरगंज के गांव पोछा बुजुर्ग निवासी परमेश्वरी दयाल पुत्र रोशनलाल मीरगंज के गन्ना मील में सफाई कर्मचारी के पद पर काम करते है
शाम को गन्ना मील से डियूटी करने के बाद घर का रहे थे । थाना मीरगंज के नल नगरिया चौराहा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए घायल को निजी एंबुलेंस बाले ने जिला अस्पताल में अज्ञात में भर्ती कराया परमेश्वरी दयाल को की दाल की हालत नाजुक बनी हुई है ।