Bareilly-मीरगंज। थाना क्षेत्र में चैन स्नैचिंग से लेकर चोरियों का लगातार सिलसिला जारी है।
Bareilly-मीरगंज। थाना क्षेत्र में चैन स्नैचिंग से लेकर चोरियों का लगातार सिलसिला जारी है। लेकिन पुलिस हर मामले को जांच कर कार्यवाही करने का पलीता लगाते हुए मामले को रफा दफा कर देती रही है।
अज्ञात चोरों ने वीती रात्रि के दौरान गांव दियोसास के दो बंद घरों को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इतना ही नहीं चोरों ने तीसरे मकान में भी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। अचानक आये परिवारों ने जब घर में घुसकर हाल देखा तो दंग रह गये। इस मामले की तहरीर पुलिस को दी है। हांलाकि देर शाम तक पुलिस ने रिर्पोट दर्ज नहीं की है। गांव दियोसास निवासी शीला ेदेवी पत्नी ओेमप्रकाश अपने पति की वीमारी के चलते अपनी पुत्रियों के साथ रूद्रपुर में रहकर मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर कर रही है। वह एक सप्ताह पहले ही अपने मकान में ताला लगाकर रूद्रपुर गयी थी। गुरूवार को जव वह सस्ता गल्ला विक्रेता के यहां से मिलने वाले सरकारी राशन लेने हेतु गांव आयी तो मुख्य दरबाजा खोलकर घर में घुसी तो देखा एक कमरे में सारा सामान बिखरा मिला। शीला ने बताया कि चोर उसके घर से वक्से में रखे सोने के मंगलसूत्र, कुण्डल, चांदी का बिछुआ, पैरों के खडुआ आदि लाखों के जेवरातों के अलावा पीतल आदि के वर्तन गायव मिले जिसे देख वह दंग रह गयी। इस घर में चोर चोरी करने में प्रयुक्त प्लास भी वहीं पर छोड़ गये। इसके अलावा पड़ोस के ही राकेश सागर पुत्र छोटे लाल भी एक सप्ताह पहले अपने परिवार के साथ अम्बाला में मेहनत मजदूरी करने हेतु गये थे। और अपने घर में ताला लगा दिया। चावी अपनी मां शांति देवी को दे गये। सुबह को जब शीला के घर में चोरी की चर्चा फैली तो तो राकेश की मां शांति देवी ने अपने वेटे का घर खोल कर देख तो उसके कमरे में भी सामान बिखरा मिला। शांति देवी ने बताया कि उसका वेटा राकेश सागर अम्बाला में मेहनत मजदूरी करने गया हुआ है। वेटे के घर से अज्ञात चोर सोने का मंगलसूत्र, कमर का चांदी का गुच्छा, पायल, अंगूठी आदि लाखों के जेवरात समेत मेहनत मजदूरी करके एकत्रित किये 20 हजार रूपये गायव मिले। इसके अलावा चोरों ने मोहल्ले के ही तीसरे अमर जीत के घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। तीन घरों में हुई इन चोरी की बारदातों से पूरे गांव में दहशत व्याप्त है। दोनों मामलों में पुलिस ने देर रात्रि तक जांच उपरांत कार्यवाही का दिलाशा देते हुए देर रात्रि तक मुकददमा दर्ज नहीं किया है। मीरगंज कोतबाली के प्रभारी निरीक्षक क्राइम सुरेश कुमार ने बताया कि गांव दियोसास में दो घरों में हुई लाखों की चोरियों के मामले की तहरीरें प्राप्त हुई हैं और पुलिस को जांच हेतु मौके पर भेजा गया है उसके बाद ही मुकददमा दर्ज किया जायेगा।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(मीरगंज से के के पाठक,राजेश शर्मा ) की रिपोर्ट !