Bareilly-महानगर महिला मोर्चा अध्यक्षा ने विधायक के कार्यालय पर मनाई अंग्रेजी नववर्ष के उपलक्ष में अपनी टीम के साथ रंगारंग कार्यक्रम
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ हुआ कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मंगलेश सक्सेना जी के द्वारा किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल कुमार जी का हाथ पे ना कर स्वागत किया गया नगर विधायक डॉ अरुण कुमार जी का भी महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष श्रीमती नीलम जेठा जी ने पुष्प देकर स्वागत किया महामंत्री रिचा जयसवाल जी ने भी हार पहनाकर अध्यक्ष नीलम जेठा जी का स्वागत किया नव वर्ष के उपलक्ष में सभी मंडल अध्यक्षों ने अपनी टीम के साथ खूब इंजॉय किया अंताक्षरी अकेली गई डांस हुआ खूब मस्ती हुई सभी ने को गाने गाए कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष नीलम जेठा महामंत्री मंगलेश सक्सेना महामंत्री रिचा जयसवाल महानगर मंत्री सुधा सक्सेना नीलम रस्तोगी उपाध्यक्ष गुरजीत आर्य जी कार्यालय मंत्री प्रतिभा जौहरी मंडल अध्यक्ष अनीता गोयल शन्नो वर्मा नीरू सक्सेना शिखा नायक भावना गौतम नीतू गोस्वामी रचना शालू सक्सेना शिवाली पूनम भल्ला जी संगीता सक्सेना रुचि सिंह सुधा देवी ज्योति सभी महिलाओं ने नए वर्ष आने का बड़ा जोर शोर से उत्साह मनाया
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !