दरगाह आला हज़रत में अब घर से भागकर आए जोड़ों का नहीं होगा निकाह, दरगाह प्रमुख एवं मरकज़े अहले सुन्नत के मुतावल्ली मौलाना सुब्हान रज़ा खां (सुब्हानी मियां) की तरफ़ से इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि तमाम लड़कियाें और लड़कों का घर से भागकर कोर्ट, दरगाहों या मस्जिदों में निकाह करना आम है लेकिन कोई भी विवाद होने पर दरगाह और मस्जिदों में निकाह पढ़ाने वालों को परेशानी का सामना पड़ता है। इसी वजह से दरगाह में ऐसे जोड़ों का निकाह पढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।