Bareilly-सड़क निर्माण व चौड़ीकरण के लिए हुआ विशाल धरना प्रदर्शन नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
धौरा टांडा /भोजीपुरा (बरेली)_ तहसील सदर की नगर पंचायत धौरा टांडा की आवाम का सब्र का बांध टूट गया और आज सड़क पर निकली जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली लगभग 5 किलोमीटर सड़क जो नैनीताल फोर लेन से मिलती है
उसकी स्थिति दयनीय है पूरी तरह खत्म हो चुकी इस सड़क की खबरें कई बार अख़बारों और चैनलों पर दिखाई गई मगर शासन से कोई राहत नहीं मिली उसी के चलते आज कस्बा वासियों ने पूर्व से आहुत सुबह दस बजे से विशाल धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए कस्बे के मुख्य सड़क पर युवा “रोड नहीं तो वोट नहीं ” के पोस्टर व क्षेत्रीय विधायक ,मंडी समिति से रोड डलवाने की अपील की तो वही तहसील सदर नायब तहसीलदार लकी सिंह जी पहुंची धरना स्थल पर जिला अधिकारी बरेली के नाम ज्ञापन धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं से प्राप्त किया जाम ना लगे सुचारु रुप से चलता है इस बाबत भोजीपुरा थाना अध्यक्ष अजय सिंह चाहर व स्थानीय पुलिस पीएसी के साथ दल बल से मौजूद रहे एलआईयू विभाग से रजवुल हसन उपस्थित रहे धरने में मुख्य रूप से सपा जिला उपाध्यक्ष तनवीर उल इस्लाम ,डॉक्टर तंजीम सिराज, इंजीनियर मोहम्मद तारिक ,तौसीफ अहमद ,अब्दुल वाहिद चौधरी, तस्लीम अहमद,सपा नेता फरहान नूर ,मोहम्मद अफजल,इंतजार अहमद अंसारी, फैसल मलिक ,अमन कुमार ,रोहित गुप्ता ,सलमान अंसारी, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद मुजीब मोहम्मद उबैस सहित कई राइस मिलर ,वाहन चालक आदि लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे
बरेली से अर्शी खान की खास रिपोर्ट