बरेली में नाबालिग की हत्या
बरेली पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है। जहां पुलिस ने हत्या के जुर्म में दो बच्चो को पकड़ने के बाद हवालात में बंद कर दिया। पुलिस की बर्बरता की ये तस्वीरें आल राइट्स मैगज़ीन के कैमरे में कैद हो गई। बरेली के बारादरी थाने के हवालात में बंद ये दोनों नाबालिग है, लेकिन पुलिस खुद ही कानून की धज्जियां उड़ा रही है। पुलिस ने दोनों बच्चो को पकड़ने के बाद हवालात में अन्य कैदियो के साथ बन्द कर दिया। बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के इनायतगंज बजरिया में दुकान के बाहर बैठे किशोर की उसके ही नाबालिग दोस्त ने चाकूओ से गोदकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी। फिलहाल पुलिस ने नामजद दोनों नाबालिग किशोरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और पीड़ित एक ही कालोनी में रहने के चलते तनाव फैला हुआ है। तनाव के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।
दरअसल, बारादरी थाना इलाके में इनायतगंज बजरिया मोहल्ला निवासी अशफाक की घर के नीचे ही दुकान है। वह डिस्पोजल गिलास-चम्मच आदि बेचते हैं। अशफाक का 16 वर्षीय बेटा गुलजार दुकान के बाहर बैठा था। तभी पड़ोस में रहने वाला नाबालिग किशोर भी आ गया। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इतने में नाबालिग ने चाकू निकालकर गुलजार पर प्रहार करना शुरू कर दिया। उसने गुलजार के पेट में एक के बाद एक कई प्रहार किए। जिससे उसकी आंतें तक बाहर निकल आई। चीख पुकार मचने पर हमलावर फरार हो गया। परिजन घायल को अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेना चाह रही थी, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसको लेकर पुलिस व परिजनों के बीच नोकझोंक भी हुई। काफी देर बाद मनाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जिनमें दो नाबालिग हैं।