बरेली में मिल रही है ब्लैक में शराब
शराब की बिक्री पर चाहे कोई भी नियम कानून क्यों न बना दिये जायें । मगर फिर भी दारू को ब्लैक करते अक्शर देखा गया है। दारू की बिक्री का जो समय है उसके बाद भी दारू को ब्लैक में बेचा जाते अक्शर देखा जाता है।
देखिए इस दारू की दुकान को जिसका समय खत्म होने पर औपचारिकता के तौर पर शटर तो गिरा दिया गया है, मगर इसका मतलब ये नहीं कि दारू मिलना बंद हो गई,दुकान की दूसरी साइड में दारू की बिक्री बदस्तूर जारी है, समय खत्म होने पर फर्क इतना है कि अब ये ब्लैक में बेची जा रही है । अब ये दारू के क्वार्टर 20 रुपये और बोतल 80 से लेकर 100 रुपये महंगी बिक रही है । [ जिसका वीडियो आप देख रहे है ]
ये दुकान बरेली की लालफाटक पर ठेकेदार विनोद कुमार की है, हालांकि जिले की कई दुकानों पर ये दारू ब्लैक का खेल निरंतर जारी है, हालांकि जब जिला आवकारी अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है, कि दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक दुकान खुलने का समय है, मगर दुकान बंद कर खिड़कियों से रात 12 बजे तक दारू को ब्लैक किया जाता है, आवकारी आयुक्त का कहना है कि शिकायत मिलने पर हम लोग कार्यवाही करते है, अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि इस दारू की ब्लैक में होने बाली बिक्री का जिम्मेदार कौन है आवकारी विभाग या फिर स्थानीय पुलिस।