बरेली में डायरिया बुख़ार के एक बेड पर दो-दो मरीज़ !
ज़िला अस्पताल के बच्चा वार्ड में एक बेड पर दो-दो मरीज़ भर्ती है ! बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कर्मेन्द्र से बात की तो बताया इस समय डायरिया और बुख़ार के मरीज़ ज़्यादा आ रहे है !
इसके बचाव के बारे में बताया कहा कटे हुए फल न खाए ! स्वच्छ खाना खाएं, स्वच्छ पानी पीना चाहिए ! असपास गंदगी नही रखना चाहिए ! बरसात के पानी मे नही भीगे !