बरेली में बरसात से शहर में जलभराव !
बरेली में बरसात से डूबा शहर ! कुछ दिन पहले एसएसपी ऑफिस के मैदान में बरसात का पानी भर जाता था ! नगर निगम ने एसएसपी ऑफिस के पास बने नाले को साफ कराया गया लेकिन पानी फिर भी भरा !
वही दूसरी तरफ़ मलूकपुर में सड़कों पर पानी भरा ! स्कूल के छात्र छात्राओं को इस भरे पानी से गुज़रना पड़ा ! शहर के कई क्षेत्रों में पानी भरा ! ज़िला एवं सत्र न्यायालय बरेली में परिसर तक में पानी भर गया है ! अधिवक्ताओं व लोगों को आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा !