बरेली में आयोजित मुंशी प्रेमचंद्र स्मृति नाट्य समारोह का समापन !
ज़िलाधिकारी महोदय की प्रेरणा से एक अभूतपूर्व आयोजन एक बार फिर बरेली में सम्पन्न हुआ !
बिना किसी शोर शराबे और प्रचार पर अपव्यय के ही इतनी बड़ी संख्या में रोज़ाना दर्शकों का पहुँचना न केवल कर्मठ आयोजन समिति का परिश्रम बल्कि बरेली की जनता में साहित्य के प्रति समर्पण को भी दिखाता है ! उमस भरी गरमी में भी जो भी हॉल के अंदर गया कलाकारों के सम्मोहक मंचन के कारण पूरा नाटक देखकर ही बाहर निकला ! बिना किसी प्रसिद्धि की चाह और आर्थिक ध्येय के जिस तरह के आयोजन मुंशी जी और पंडित राधे श्याम कथा वाचक जी की स्मृति में हुए हैं वो इस शहर के निवासियो के मानसिक और बौद्धिक स्तर के उत्थान के लिय अनुकरणीय हैं ! प्रत्येक ज़िले में इस तरह के आयोजन होने चाहिये ! डी.एम बरेली वीरेन्द्र कुमार सिंह,उनकी धरम पत्नी नीता जी ,ए.डी.एम बरेली श्री राम प्रसाद द्विवेदी जी ,सी .ओ,सिटी कुलदीप जी ,डॉ विनोद पागरानी, गिरधर गोपाल ,डॉ ब्रजेश्वर सिंह ,दानिश जमाल ,इज़हार अहमद आदि उपस्थित रहे ! चीफ़ गैस्ट लघु कथाकार सुकेश साहनी जी थे ! पूरे समारोह का संचालन बरेली शहर की कवयित्री डॉ कविता अरोरा ने किया ! उनकी मनमोहक आवाज़ ने नाटक देखने आये दर्शकों का दिल जीत लिया !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !