Bareilly- युवा सिंधी समाज ट्रस्ट की हुई बैठक.
युवा सिंधी समाज ट्रस्ट बरेली के तत्वाधान में समस्त पदाधिकारीयों और सदस्यों की वार्षिक सभा दिनांक * 05-12-2021* संत कंवर राम पार्क सिंधु नगर में प्रातः 10:00 से प्रारंभ हो कर 2 बजे तक चली
समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य भाइयों से की गरिमामयी उपस्थित से कार्यक्रम बहुत सफल रहा वार्षिक सभा मे संघठन की मजबूती और सिन्धी समाज हित के सभी ने अपने अपने विचार विचार रखें
निम्न बिन्दुओ पर चर्चा रही
1 – सर्वप्रथम आपस में परिचय होगा
2 – आगामी विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज की सक्रियता पर विचार
3 – संगठन की मजबूती पर विचार
अध्यक्षता विजय मूलचंदानी ने की और
कार्यक्रम का संचालन श्याम मिठवानी और ललतेश लालवानी ने किया कार्यक्रम सयोंजक श्री गोविंद टिकयानी जी रहे.
युवा सिन्धी साज के अध्य्क्ष श्री विजय मूलचंदानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मुकेश खटवानी, श्री ललतेश लालवानी, श्री दिलीप केशवानी, पार्षद श्री लेखराज मोटवानी, श्री प्रकाश आयलानी मनोज खटवानी श्री जुगल सुखानी आदि ने अपने अपने विचार रखें
इसी कार्यक्रम के माध्यम से बरेली सिन्धी सेंट्रल पंचायत ने समस्त सिंधी समाज को गर्व की अनुभूती कराने वाले 5 गौरव रत्नों (5 डॉक्टरों) को भी सम्मानित किया गया
इनकी विशेष उपलब्धि थी कि बरेली
IMA के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सभी सिंधी Candidates ही विजयी हुए है
इस अवसर पर डॉक्टर विनोद पागरानी और कार्यक्रम अध्यक्ष विजय मूलचंदानी सिंधी समाज से आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की अपील की और एक एक वोट की महत्वता बताई
नये वोट बनवाने के लिए पार्षद लेखराज मोटवानी को सम्मानित किया गया
*डॉ विनोद पागरानी – अध्यक्ष* *डॉ मनोज हिरानी- उपाध्यक्ष*
*डॉ मुरलीधर छाबड़िया – Secretary *डॉ ललित पागरानी – Executive Committee Member डॉ आशू हिरानी-Executive Committee Member
कार्यक्रम में सिंधी सेंट्रल पंचय, पुज्य सिन्धी पंचायत, श्री झूलेलाल ट्रस्ट, संत गंगा राम सोसाइटी के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे
विजय मूलचंदानी “अध्य्क्ष”
युवा सिन्धी समाज ट्रस्ट, बरेली.