Bareilly–कुतुब खाना स्थित व्यापारी संघ की हुई मीटिंग.
आज व्यापारी सेवा संघ की बैठक कुतुब खाना स्थित कार्यालय पर हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए मानस बंसल ने कहा पुल बनने से जाम की समस्या खत्म नहीं होगी
अगर ट्रैफिक व्यवस्था में अधिकारी सुधार करेंगे ई-रिक्शा मेन बाजार में बैन करेंगे ठेले व पढ़ वालों को एक ग्राउंड दिया जाए जिससे वह भी व्यापार करें सके स्कूलों ग्राउंड में स्कूल बंद होने के बाद फोर व्हीलर टू व्हीलर की पार्किंग का इंतजाम करना चाहिए दीपक अग्रवाल ने कहा पुल तो पहले शामत गंज में बना था उसके बाद भी वहां जाम खत्म नहीं हुआ आज भी रोजाना वहां जाम लगता है बरेली मेन बाजारों की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं है अधिकारियों को खुद आकर निरीक्षण करना चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई करना चाहिए आज एक एंबुलेंस निकलने में बहुत समय लगता है बीमार मरीज का क्या हाल होता होगा बैठक में मौजूद समाजसेवी नदीम शमसी दीपक अग्रवाल मानस बंसल प्रिंस सोडी जुबेर शमसी प्रभजोत सिंह खालिद खलील विवेक अरोड़ा आशीष सहगल एहतेशाम गगन पहावा अनम आरिफा.
बरेली से सीनियर संवादाता संगीता सिंह के साथ नीरज सिंह की खास रिपोर्ट