Bareilly : जिला पर्यावरण समिति/जिला वृक्षारोपण समिति/जिला गंगा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

#dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #bareillykikhabar #allrightsmagazine #news #informationdept #myogiadityanath #bjp4up

बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने वाली एजेन्सी के एग्रीमेन्ट प्राइवेट अस्पतालों साथ है अथवा नहीं इसका परीक्षण कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने एजेन्सी द्वारा निस्तारित किये जा रहे वायो मेडिकल वेस्ट का भी समय-समय पर सत्यापन किये जाने के दिये गए निर्देश

रामगंगा नदी के किनारे चौबारी घाट पर आम जनमानस हेतु विकसित की जा सकने वाली सुविधाओं हेतु स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के दिये निर्देश

बरेली, 30 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति/जिला वृक्षारोपण समिति/जिला गंगा समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार सम्पन्न हुई।

जिला पर्यावरण समिति की बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम को निर्देश दिये गये कि नगर क्षेत्र के मुख्य प्रवेश द्वारों पर जगह-जगह ठोस अपशिष्ट व मरे हुये पशुओं के अवशेष लोगों द्वारा फेंका जा रहा है, आगमी बैठक तक इस स्थान को साफ कराकर पौधारोपण करा दिया जायें और स्थल पर सी०सी०टी०वी० कैमरे इस्टॉल किये जाये तथा नोटिस बोर्ड भी लगाया जाये।

नगर निकायों द्वारा प्लास्टिक जब्तीकरण कर जुर्माने की कार्यवाही को और बढ़ाया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी व क्षेत्रीय अधिकारी उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिये गये कि बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने वाली एजेन्सी के एग्रीमेन्ट प्राइवेट अस्पतालों साथ है अथवा नहीं इसका परीक्षण कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करें।

साथ ही एजेन्सी द्वारा निस्तारित किये जा रहे वायो मेडिकल वेस्ट का भी समय-समय पर सत्यापन किया जाये। परसाखेड़ा/सी०बी० गंज नालों के पानी का सैम्पल का परीक्षण कराकर समिति को अवगत करायें साथ ही नगर निगम को निर्देशित किया गया कि सी०बी० गंज क्षेत्र में चौक हो रहे नाले की सफाई करायी जाये।

अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड को निर्देश दिये गये कि 02 ड्रेन्स नकटिया व देवरनियां की सफाई से पूर्व की स्थिति व सफाई के पश्चात की स्थिति की बुकलेट आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाये।

अधिशासी अभियंता उ०प्र० जल निगम ग्रामीण/शहरी को निर्देश दिये गये कि नगर क्षेत्र में कुल चिन्हित नालों से कितना डिस्चार्ज होता है तथा आगामी 10 वर्षों में कितना डिस्चार्ज हो सकता है, को Justify  करते हुये रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाये।

वृक्षारोपण के सम्बन्ध में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा वर्ष-2024 के वृक्षारोपण लक्ष्यों की शतप्रशित की जा चुकी है। अतः अब समस्त विभाग रोपित किये गये पौधों की सुरक्षा, निराई-गुड़ाई व सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त पूर्व के वर्ष-2023 में रोपित पौधों के सापेक्ष जो पौधे मृत/नष्ट हो गये हैं उनके स्थान पर नये स्वस्थ्य पौधे रोपित कर दिये जायें, जिससे कि मानक के अनुरूप जीवितता प्रतिशत सुनिश्चित हो सकें।

जिला गंगा समिति की बैठक में अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड को निर्देश दिये गये राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये रामगंगा नदी के किनारे सम्पर्क मार्ग के आस-पास 10-20 एकड़ का एक पैच चिन्हित कर लिया जाये, जिसमें मनरेगा से गड्ढा खुदान कर आयुर्वेद से सम्बन्धित पौधों का रोपण किया जा सकें।

जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये कि रामगंगा नदी के किनारे चौबारी घाट पर आम जनमानस हेतु विकसित की जा सकने वाली सुविधाओं हेतु स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जायें। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गंगा नदी को अविरल व निर्मल बनाने में जन-जागरूकता व सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से दिनाक 17-09-2024 से 01-10-2024 तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं दिनांक 02-10-2024 को स्वच्छता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने हेतु राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नई दिल्ली द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान तथा स्वच्छता दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। कार्यक्रम अन्तर्गत निम्नलिखित गतिविधियां प्रस्तावित है जैसे श्रमदान, स्वच्छता अभियान, गंगा शपथ, प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक, प्रतियोगितायें आदि।

मुख्य कार्यकम दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को रामगंगा चौबारी घाट पर वन विभाग द्वारा आयोजित कराया जायेगा, जिसमें गंगा स्वच्छता सफाई, श्रमदान, संगोष्ठी, प्रदर्शनी, गंगा आरती व प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें सभी अधिकारियों को आमंत्रित किया गया।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड, अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, जिला विकास अधिकारी, पर्यावरण अभियंता नगर निगम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम, जल निगम व नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: