BAREILLY:लोक अदालत के संबंध में हुई जजों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक
बरेली, 6 जुलाई। 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जनपद न्यायाधीश श्रीमती रेणु अग्रवाल के दिशा निर्देशन एवं नोडल अधिकारी अपर जिला जज इफ्तेखार अहमद के मार्गदर्शन में आज जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन जजी सभागार में किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि बैठक में एडीएम प्रशासन वी.के.सिंह, एसडीएम सदर विशु राजा, एसडीएम फरीदपुर कुमार धर्मेन्द्र, सिटी मजिस्ट्रेट मदन कुमार, एसीएम द्वितीय अरुण मणि तिवारी, तहसीलदार मीरगंज अरविंद कुमार, तहसीलदार आंवला प्रदीप रमन के साथ कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। नोडल अधिकारी द्वारा आगामी लोक अदालत में प्रशासनिक अधिकारी द्वारा नियत किये गए वादों तथा लगभग निस्तारण हो सकने वाले वादों की संख्या के संबंध में जानकारी की गई तथा नोडल अधिकारी द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों को लोक अदालत को सफल बनाने और ज्यादा से ज्यादा वादों के निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिए गए।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !