बरेली मेडिकल कॉलेज में होगा 43वा यूपी आर्थोकान
स्लग- बरेली मेडिकल कॉलेज में होगा 43वा यूपी आर्थोकान |
43वा यूपी आर्थोकान रुहेलखंड मेडिकल कालेज में आयोजित किया जाएगा. यूपी आर्थोकान 2019 का व्रोसर जारी किया गया. बरेली में 27 साल बाद यह आयोजन हो रहा है. इसकी तैयारी के लिए कमेटी का गठन किया गया है. यह कान्फ्रेंस बरेली आर्थोपेडिक एसोसिएशन की तरफ से आयोजित की जा रही है. कान्फ्रेंस का ब्रोसर जारी करते हुए डॉ विनोद पागरानी ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 से 17 फरवरी तक चलेगा.
प्रेसवार्ता में डॉक्टर प्रमेंद्र माहेश्वरी, डॉक्टर ए पी अग्रवाल, डॉक्टर वरुण अग्रवाल, डॉक्टर शशांक आदि लोग मौजूद रहे |