बरेली में उत्तरायणी मेले का भूमि पूजन
दिनांक 13,14व15 जनवरी को बरेली क्लब मे आयोजित होने वाले मेले का आज भूमि पूजन पंडित रमेश जोशी द्वारा कराया गया।भूमि पूजन उत्तरायणी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष पी सी पाठक ने किया मेले में पहाड़ी क्षेत्र के सामान की दुकान लगाई जाती है पहाड़ के कलाकरो दुआरा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाते है भूमि पूजन के दौरान महामंत्री भुवन पांडेय ने भूमि पूजन व हवन पूजन किया।
इस अवसर पर समिति के देवेन्द्र जोशी,सुरेन्द्र बिष्ट,माधवानंद तिवारी,मोहन जोशी,भूपाल सिंह,पूरन सिंह,चंद्र प्रकाश जोशी,मनोज कांडपाल,सहित बड़ी संख्या मे सदस्य मौजूद रहे।