बरेली में टैक्स से होगा विकास – महापौर उमेश गौतम !
अब शहर की हर गली होगी पक्की ….सरकारी आवासों और कार्यालयों से वसूलाकर 160 करोड़ बकाया धन लगाया जाएगा बरेली के विकास के लिए जिसे बरेली के गली मोहल्लों को पक्का किया जाएगा ! बरेली के विकास के लिये नगर निगम अलग अलग योजनाएं बना रहा है ।
महापौर उमेश गौतम ने बताया कि नगर निगम का सरकारी आवास और कार्यालयों पर 160 करोड़ रूपया बकाया चल रहा है….इन सब सरकारी कार्यालयों और आवासों से उसकी रिकवरी की जाएगी !अगर समय रहते बकाया रुपया नहीं मिल पाता है तो उनके खाते सीज़ किए जाएंगे और विधिवत कार्रवाई की जाएगी….महापौर उमेश गौतम ने बताया कि उन्होंने शहर में दुकानों और आवासों पर जो टैक्स लिया जाता है उसमें 35 से 50% तक उस को घटाया….. टैक्स घटाने के बाद भी उन्हें लगभग 20% अधिक धन मिला है…..वजह यह रही कि लगभग 40 हजार ऐसे मकान और दुकान थे,जिनसे टैक्स नहीं वसूला जा रहा था…नगर निगम ने उनसे टैक्स वसूलकर यह काम किया है जिससे नगर निगम का राजस्व 20%बड़ा है….. उमेश गौतम ने बताया कि अब शहर की कोई भी गली कच्ची नहीं रहेगी….हर गली को पक्का किया जाएगा और हर गली में नाली को बनाया जाएगा… हर उन जगह जहाँ पर सीवर लाइन नहीं है वहां सीवर लाइन बिछाई जाएगी…..उन्होंने कहा कि यह नहीं देखा जाएगा कि वहां से आमदनी कितनी हो रही है कितनी नहीं ! उन का मुख्य उद्देश्य है कि वहां पर जनता रह रही है।