बरेली में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत, 5 घायल !
यूपी के बरेली में आज एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगो की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है। वही शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा नेशनल हाइवे 24 पर बड़ा बाईपास पर अहलादपुर में हुआ।
दरअसल चंडीगड़ से ओमनी वैन में एक ही परिवार के 9 लोग अमेठी जा रहे थे। वैन जैसे ही बरेली के बड़ा बाईपास पर पहुंची तो पीछे से एक ट्रक में जा घुसी। मौके पर मौजूद लोगो का कहना है की वैन काफी तेज रफ़्तार में थी जिस वजह से अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में अशरफी, संजना , संस्कार और राजरानी की मौत हो गई। जबकि घायलों को ज़िला अस्पताल , खुशलोक अस्पताल और ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।वही इस मामले में एसएसपी मुनिराज ने बताया की मौके पर पहुंची बिथरी चैनपुर पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और घायलों को निजी अस्पताल और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के शिकार हुए लोगो के घर वालो को फोन पर सुचना दे दी गई है। उनके पहुंचने पर ही शवों का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।