Bareilly-विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत , परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
बरेली। बरेली के बहेड़ी थाना में एक विवहिता की उसके मायके में ही सन्दिग्ध हालत में मौत हो गई
मृतका के मायके वालों ने इसे दहेज हत्या बताया है। बहेड़ी के हरिहरपुर निवासी मुरारी लाल की बेटी सविता (23) की शादी तकरीबन दो साल पहले डिमरी के रहने वाले लाखन सिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी में दो लाख रुपये न दिये तो उसका उत्पीड़न करने लगे मारपीट आंख में चोट भी लग गई थी जिस वजह से वो बीमार रहने लगी और आज मौत हो गई। उधर मृतका के पति लाखन सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी के भाई सचिन ने उधार में दो लाख लिये थे मांगने पर झगड़ा कर बैठा और अपनी बहन को अपने। घर ले गया जहाँ उसकी पत्नी की उसे फ़साने के इरादे से हत्या कर दी। उधर इस मामले में बहेड़ी पुलिस ने बताया कि महिला के पिता की तरफ से दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज है जिसकी जांच चल रही है मौत की वजह क्या रही यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा
बाईट मृतका के भाई
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !