बरेली महेंद्र सिंह टिकैत की मूर्ति हटाने का विरोध

भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन दिया ज्ञापन ,विकास प्राधिकरण के द्वारा बाबा स्वर्गीय महेंद्र सिंह टीकैट की प्रतिमा हटाए जाने के विरोध में संपूर्ण भारतीय किसान यूनियन पूरे भारत में 31 जून दोपहर 10:00 बजे देश का भारतीय किसान यूनियन t कैट संगठन पूरे भारत देश में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर आंदोलन करेगी

हम बाबा टी कैट के सिपाही मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से इलाहाबाद विकास प्राधिकरण को अभी तू उत्तर प्रदेश सरकार को हम भारत देश की सरकार को बता देना चाहते हैं कि अगर किसान मसीहा स्वर्गीय महात्मा बाबा महेंद्र सिंह t कैट की प्रतिमा को इलाहाबाद विकास प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश सरकार ने बाबा को नतमस्तक करते हुए अगर बाबा की प्रतिमा को पूरा सही तरीके से उसी स्थान पर अगर स्थापित नहीं किया तो बाबा टिकट के सिपाही इलाहाबाद विकास प्राधिकरण की उत्तर प्रदेश सरकार की ईट से ईट बजा देंगे चाहे हमें सरकार की गोलियां क्यों ना खानी पड़े पर बाबा टी कैट की प्रतिमा जहां थी वहीं लगेगी आता भारतीय किसान यूनियन आगरा करती है

शीघ्र ही बाबा t कैट की प्रतिमा वही स्थापित की जाए ओपन देने वालों में हीरालाल सईद अहमद जगत सिंह अशोक रामपाल उपस्थित रहे.