बरेली महापौर को शर्म आनी चाहिए गड्ढे से भरते है गन्दा पानी
आप देख सकते है किस तरह भर रहे है गन्दा पानी नगर निगम गहरी नींद में है सो रहा है, बरेली में किला क्षेत्र के रेवती मोहल्ला दूल्हा मिया की मजार के पास कब्रस्तान बाली गली में रमजान में नहीं मिला पानी रोड पर पाइप लाइन फट गई जिससे गली में पानी आना बंद हो गया मुस्लिम बस्ती है रमजान चल रहे थे पानी की परेशानी थी गड्ढे से पानी भरकर ले जाते है लोग, पीने के लिए पानी की कई बार शिकायत की नगर निगम ने ठीक नहीं की क्षेत्र बासी गड्ढे से गन्दा पानी पीने को मजबूर है ईद बाले दिन नहाने को और खाना बनाने को परेशान रहे | आप बीडीओ में देख सकते है लोग किस तरह पानी भर रहे है |