बरेली लूट का खुलासा 5 बदमाश और पकड़े
पुलिस लाइन में एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने किया खुलासा s h o संजय कुमार सिंह SI दिगंबर सिंह सुनील राठी टेकचंद बृजेश कुमार जी सरकारी मैं चालक आजाद तलाश में वांछित व देखरेख व शांति व्यवस्था में मशहूर थे मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 747 बटा 18 धारा 394 411 आईपीसी से संबंधित अभियुक्त निर्माणाधीन मकान इस्कॉन फेस 2 में कुछ व्यक्ति लाइट जला कर लूट के पैसों का बंटवारा कर रहे हैं.
इस सूचना को सही मानकर हम पुलिस वालों ने उपरोक्त बताए स्थान पर पहुंचे तो अभी गणों ने जान से मारने की नियत से फायर की आत्मरक्षार्थ s h o द्वारा भी एक फायर किया मौके से अभियुक्त चंद्रपाल पुत्र गणेश लाल निवासी धर्मपुरा थाना हाफिजगंज बरेली भागने में सफल रहा पुराना गांव जसौली तथा सरिता विहार दिल्ली 50 पुत्र लालाराम सक्सेना निवासी खली रोड थाना सीबीगंज बरेली को पकड़ लिया पकड़े गए व्यक्ति की जामा तलाशी ली गई तो क्रमशा योगेश से एक तमंचा खोखा कारतूस व ₹10000 नगद राजेंद्र एक तमंचा कारतूस जिंदा ₹10000 नगद अभी तो चंद्रपाल गगनेंद्र पाल निवासी धर्मपुर थाना हाफिजगंज बरेली से पुलिस से लेकर थाना हाजा पर उपरोक्त मुकदमे में पंजीकृत कराए गए हैं.