Bareilly : जनपद में हर्ष उल्लास और आनंद के साथ भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन का जगह जगह किया गया सजीव प्रसारण
जिलाधिकारी ने अयोध्या से प्रसारित भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण इनक्यूबेशन सेंटर पर समस्त अधिकारीगणों के साथ देखा
बरेली, 22 जनवरी। आज अयोध्या में भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने इनक्यूबेशन सेंटर पर देखा।
इस अवसर पर नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, अन्य अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र/छात्राओं सहित अन्य लोगों ने लाइव प्रसारण के कार्यक्रम को देखा।
इस शुभ अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उक्त के क्रम में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जनपद के समस्त प्रमुख मंदिरों में लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा गया है। जनपद में हर्ष और उल्लास के साथ लोग आनंद ले रहे हैं और प्रसाद का वितरण हो रहा है।
मंदिरों की साफ-सफाई कर लाइटों से सजाया गया है, लाइट लगाई गई हैं। सभी कार्यालयों, मंदिरों, गलियों मोहल्लों, चौराहों को सजाया गया है। यह बहुत मूल्यवान क्षण है लोग आनंद के साथ इस क्षण को मना रहे हैं।
शाम को सभी लोग अपने घरों में दीपक जलाकर दीपावली मनाएंगे, यह बहुत ही गौरव और हर्ष का क्षण है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़