Bareilly- पानी के बिना जीवन हुआ बेहाल कटरा चांद खां नवादा शेख़ान !
नवादा शेखान के ट्यूबेल को खराब हुए आज 3 दिन हो चुके हैं अभी तक जल कर विभाग की तरफ से और नगर निगम की तरफ से कोई उचित जवाब नहीं दिया जा रहा है
और बार-बार पता करने पर एक ही बात कही जाती है कि काम हो रहा है 3 दिन से एक ट्यूबवेल में इतना काम है कि काम खत्म नहीं हो पा रहा और वहां के लोगों का जीवन यापन पानी के बिना मुश्किलों भरा हो गया है पानी में गंदगी और कीचड़ आ रही है जिससे लोक खासा नाराज हैं और परेशान हैं इसकी शिकायत कंट्रोल रूम में भी की गई और जीएम को भी की गई हर किसी ने एक ही जवाब दिया कि पानी आ जाएगा काम हो रहा है 3 दिन में तो समरसेबल का बोरिंग हो जाता है फिर एक चीज जो खराब है उसको मरम्मत करने के लिए इतना लंबा समय क्यों लग रहा है और फिर सरकारी नंबरों पर कॉल किया जाता है तो उनके नंबर उठते नहीं और ना बात हो पाती है क्या इनको सरकारी नंबर इसीलिए दे रखे हैं कि जनता परेशान होती रहे और यह फोन ना उठाएं यह पहली बार नहीं है यह ट्यूबवेल अक्सर आए दिन खराब होता रहता है और इस पर आज तक कोई ठोस कार्य नहीं हो पाया जिससे कि ट्यूबवेल सही हालत में चले और लोगों को इसकी परेशानी का शिकार ना होना पड़े अगर ट्यूबल इतना ही पुराना है या उसमें मोटर इतना ही खराब है तो क्यों ना नया बोरिंग कर उसमें नया मोटर लगाया जाए जिससे कि जनजीवन बिना पानी के ना रहे और लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े यह बात एक लंबे समय से कही जा रही है बावजूद इसके विभाग को इस बात से कोई मतलब नहीं कि किसी के घर में पानी आए या ना आए उन्होंने तो जैसे कसम खाई है कंट्रोल रूम और सरकारी नंबरों को ना रिसीव करने की हम आग्रह करते हैं कि जो सरकारी सीयूजी नंबर को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और जनता का फोन नहीं रिसीव हो रहा है ऐसे सीयूजी नंबर इन सरकारी कर्मचारियों को बिल्कुल ना दें बल्कि इनके अपने प्राइवेट नंबरों पर ही कार्य करने का आदेश पारित करें
बरेली से सीनियर संवादाता संगीता सिंह के साथ नीरज सिंह की खास रिपोर्ट