बरेली,तेंदुए ने ग्रामीण पर किया हमला गांव में है दहशत का माहौल वन विभाग ने बिछाया जाल…
ज़िला बरेली के नवाबगंज के गांव ग्रेम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक इन भट्टे पर काम करने वाला मज़दूर अपने परिवार के लिए भट्टे पर रोटी देने के लिए गया था
जब घर वापस लौट रहा था तब झाड़ियों से एक खूंखार आदमखोर तेंदुए ने मज़दूर पर हमला कर दिया चीखने चिल्लाने पर आज पड़ोस के लोग मजदूर को बचाने के लिए दौड़े लोगों को आता देख तेंदुआ मजदूर को घायल कर कर मौके से भाग निकला जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है गांव की महिलाएं ब बच्चे खेत पर नहीं जा पा रही हैं सभी गांव वालों को शेर का खतरा गांव में हर वक्त लग रहा है गांव की महिलाओं ने बताया की एक महिला जब खेत पर गई थी तो उसने भी इसी तेंदुए को झाड़ियों के बीच देखा था महिला दबे पांव तुरंत ही गांव वापस चली आई और पूरी हकीकत अपने परिवार और ग्रामीणों को बताई। फिर मौके पर फोन करके वन विभाग की टीम को बुलाया गया वन विभाग के अकबर अली ने तुरंत ही अपने साथियों के साथ सक्रियता दिखाते हुए झाड़ियों के आसपास जाल बिछाना शुरू कर दिया । लेकिन उस जाल में शेर नहीं फंसा वन विभाग के लोगों का कहना है कि अभी क्षेत्र में शेर होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। हमने बिछाया था मगरजाल हटा लिया गया है। जिससे अन्य जानवर फंसकर घायल ना हो जाए। फिलहाल मजदूर के घायल होने से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है । तो वहीं जब इसकी सूचना पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्षा एडवोकेट सुनीता गंगवार को हुई तब घायल मजदूर का हाल जानने के लिए अपनी संस्था की टीम के साथ अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार मजदूर को देखने पहुंचे ।और घायल का हालचाल जाना । इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर सिद्दीक अहमद अंसारी कोषाध्यक्ष वहीद अहमद अंसारी सहित अन्य लोग भी शामिल रहे।
बरेली से ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !