Bareilly : वकीलों ने किया प्रदर्शन, घायलों को 5 लाख रुपए मुआवजे की मांग
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #bar_association_bareilly
बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के सदस्यों ने गाजियाबाद की घटना के विरोध में मानव श्रृंखला बनाई और कार्य का बहिष्कार करते हुए आक्रोश व्यक्त किया इस अवसर पर बरेली बार एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी एडवोकेट ने कहा कि हमारी यह मांग है कि जिला जज गाजियाबाद का तुरंत स्थानांतरण किया जाए और उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाए और जो हमारे वकील साथियों पर लाठी चार्ज हुआ है उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को जो जिला जज द्वारा मर्यादित कार्य किया गया और निहत्था वकीलों पर लाठी चार्ज किया गया हम सभी वकील उसका विरोध करते हैं और आज हमने मानव श्रृंखला बनाई और विधिक कार्य का विरोध करते हुए जिला गाजियाबाद के स्थानांतरण की मांग की है और घायल वकीलों को 5 लाख के मुआवजे की मांग की है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल