Bareilly : माटी कला टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून
बरेली, 13 जून। उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा पूरे प्रदेश में माटी कला टूल किट्स वितरण योजना संचालित की जा रही है आधुनिक तकनीकी युक्त विद्युत चालित चाकों का निःशुल्क वितरण माटीकला के कारीगरों/शिल्पियों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से किया जायेगा।
चयनित लाभार्थियों को विभागीय मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र शाहजहांपुर पर नवीन तकनीकी आधारित टूल-किट्स उपकरण संचालन का 03 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
लाभार्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जायेगा। कुम्हारी कला/शिल्पकारी का कार्य कर रहे ऐसे व्यक्ति जो माटी कला के परम्परागत कारीगर हां, परम्परागत कारीगर परिवार के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी हों, माटी कला के किसी विधा के प्रशिक्षित/प्रमाण-पत्र प्राप्त अभ्यर्थी हों, स्वतः रोजगार में रूचि रखने वाले अथवा परम्परागत कारीगर परिवार की महिला हों, लाभार्थी उ0प्र0 का मूल निवासी हो, लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो, अभ्यर्थियों के उपलब्धता के आधार पर शासकीय व्यवस्था के अनुरूप, आरक्षित वर्ग का आरक्षण सुनिश्चित किया जायेगा, लाभार्थियों के चयन उनकी आर्थिक स्थिति, माटी कला का अनुभव, तकनीकी ज्ञान, विपणन योग्यता आदि के आधार पर किया जायेगा।
ऑनलाईन आवेदन हेतु वेबसाईट https://upmatikalaboard.in/Home/MatikalaToolKit पर दिनांक 30 जून 2024 कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय-35 यू/4ए, रामपुर बाग, बरेली व दूरभाष संख्या 0581-2567395 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल ने दी है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़