बरेली : मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत माननीय मंत्री डॉ0 अरुण कुमार एवं माननीय सांसद श्री संतोष गंगवार के द्वारा 23 बच्चों को लैपटॉप वितरण किया गया

बरेली, 01 अप्रैल। नवीन शिक्षा सत्र के प्रथम दिवस पर उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत पात्र कक्षा 9 या उससे ऊपर की कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को लैपटॉप वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत माननीय मंत्री डॉ0 अरुण कुमार एवं माननीय सांसद संतोष गंगवार के द्वारा 23 बच्चों को लैपटॉप वितरण किया गया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत ऐसे बच्चे जो 18 वर्ष से नीचे हैं और कोविड-19 अपने माता या पिता या दोनों को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण खो दिया है मृत्यु हो गई है

ऐसे बच्चों को लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम किया गया साथ ही जनपद बरेली में 321 पात्र बच्चों को प्रतिमाह रू0 4000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत जनपद बरेली में 68 बच्चे लैपटॉप के लिए पात्र पाए गए थे, जिनका वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान माननीय सांसद संतोष गंगवार जी द्वारा बच्चों को संचार तकनीक का प्रयोग करते हुए अपने शिक्षा में सुधार लाने एवं बच्चे उन्नति और प्रगति करें ऐसा आशीर्वाद दिया गया।

माननीय मंत्री डॉ0 अरुण कुमार जी द्वारा बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लिए प्रेरित किया गया और क्या बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी बच्चों एवं महिलाओं के प्रति उनकी सुरक्षा उनके संरक्षण के लिए बहुत ही संवेदनशील है और उनके भविष्य को बेहतर बनाया जाए इसके लिए समय-समय पर कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रहे हैं

और प्रशासन एवं शासन हमेशा जरूरतमंद व्यक्ति के सहायता के लिए सजग रहता है आप बच्चे शिक्षित बने जागरूक बने और सही रास्ता अपनाएं जिससे कि आपका भविष्य उज्जवल हो और आप एक सशक्त और सफल नागरिक बने ऐसा आशीर्वाद  और आपके घर में परिवार में कोई भी समस्या है तो आप तुरंत अवगत कराएं पूरी सहायता प्रदान की जाएगी कहां गया।

जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि बच्चों को पूरी निष्ठा एवं लगन से शिक्षा ग्रहण करने एवं ऊंचे सपने देखने के लिए प्रोत्साहित किया और उन सपनों को कड़ी मेहनत से प्राप्त करें एवं प्रशासन आपके अभिभावक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है आप अपने सपनों को पूरा करें, सभी अभिभावक भी इस चीज को सुनिश्चित करें कि बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और कोई व्यवधान हो तो अवगत कराएं।

मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश ने कहा कि बच्चे अगर आईएएस, आईपीएस, इंजीनियरिंग नीट, पीसीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं तो समाज कल्याण विभाग द्वारा अभ्युदय कोचिंग संचालित है योजना लाभ लें और निशुल्क कोचिंग प्राप्त करते हुए प्रशिक्षित टीचर द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त करें जिससे कि वह अपनी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करें और एक अच्छी नौकरी प्राप्त करते हुए जीवन यापन कर सकें।

जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार ने कहा कि कि समस्त 321 बच्चों के खातों में मार्च में प्रतिमाह 4000 की धनराशि का भुगतान उनके बैंक अकाउंट कर दिया गया है।

अगर फिर भी कोई समस्या है तो तत्काल विभाग को अवगत कराएं इसके साथ ही महिलाओं एवं बच्चों ने अपनी समस्याएं माननीय जनप्रतिनिधि, माननीय मंत्री, सांसद एवं जिलाधिकारी के समक्ष रखी, जिससे कि अपनी बातों को और समस्याओं को बताया इसके अंतर्गत तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लिया गया एवं उसका निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।

इसके साथ ही कुछ बच्चे बाल सेवा योजना सामान्य का लाभ लेने से वंचित थे। उन्होंने अवगत कराया उनको तत्काल प्रभाव से बाल सेवा योजना का आवेदन भरवाया गया और आगे उसकी सहायता प्रदान की जाएगी सजिलाधिकारीमहोदय द्वारा सभी बच्चों से कहा गया कि अगर परिवार में माता या पिता की मृत्यु हो चुकी है और किसी भी प्रकार का संपत्ति विवाद है या आपकी पुश्तैनी जमीन से कोई दिक्कत है तो आप तत्काल प्रभाव से मुझे अवगत कराएं उसमें सहायता प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम के अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत सभी अतिथियों को जूट का बैग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन शक्ति के लोगों के साथ भेंट किया गया

जिससे कि पर्यावरण को स्वस्थ बनाया जा सके और पॉलीथिन के प्रयोग को कम किया जा सकेइस कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, एडीएम सिटी डॉ0 आर डी पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार, जिला बाल संरक्षण इकाई सदस्य उपस्थित रहे।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: