Bareilly : अयोध्या में जलेंगे डेढ़ लाख गाय के गोबर से बने दिए-धर्मपाल सिंह-पशुधन-दुग्ध विकास मन्त्री
#dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #blyInformation #ssp_bareilly #bareillypolice #dharampalbjpmla #nagarayukt #bareilly_nn #ayodhya
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली।
पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व को सभी आनंद के साथ मनाये-मा0मन्त्री
त्यौहारो के अवसर पर बिजली व सफाई कि बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के साथ अराजक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने के दिए गए निर्देश
अयोध्या में जलेंगे डेढ़ लाख गाय के पवित्र गोबर से बने दिए
बरेली 29 अक्टूबर। माननीय मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह ने पांच दिवसीय दीपो त्सव के पर्व के संबध में आज सर्किट हाउस में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ बैठक की।
मा 0 मन्त्री जी ने प्रदेश और जनपद की जनता से पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व को अच्छे से व आनंद के साथ मनाने की अपील की और शुभकामनायें दी कि यह पर्व सभी के जीवन सुख, शान्ति, समृद्धि व यश प्रदान करे।
मा0 मन्त्री जी दीपोत्सव पर्व के दौरान अराजक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को दिए, जिससे आमजन भयमुक्त वातावरण में सुरक्षित रहते हुए त्योहारों का आनंद लेकिन सके।
इसी प्रकार नगर आयुक्त को साफ सफाई व्यवस्था बेहतर बनाये रखने के निर्देश दिए क्यूंकि दीपावली रौशनी का त्योहार है अतः बिजली कि भी बेहतर व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए।
मा0 मन्त्री जी ने बताया कि दीपावली अयोध्या में डेढ़ लाख गाय के पवित्र गोबर से बने दीपावली जलेंगे इसके साथ ही जनपद के समस्त अधिकारियो के दरवाज़े पर भी गाय के गोबर के बने दिए प्रज्ववलित होंगे।
मा0 मन्त्री जी ने निर्देश दिए कि गोवर्धन पूजा के दिन गौशालाओ में जाकर पूजा अर्चना कि जाये। उन्होंने कहा की यह बड़ा आनंददायक और मीठा त्यौहार है इसलिए इसमें गन्ने कि पूजा कि जाती है, क्योकि गन्ने कि हर गांठ में रस होता है।
बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त आदि उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल