Bareilly-लक्ष्यिका स्वयं सहायतासमूह ने निगम द्वारा कम्युनिटी कंपोस्टर द्वारा खाद बनाने का कार्य लिया
लक्ष्यि का स्वयं सहायता समूह द्वारा दिनांक – 02/10/2021 को नेहरू पार्क व ब्रज लोक कॉलोनी पार्क वार्ड 54 कम्युनिटी कम पोस्टर का महत्व बताते हुए कॉलोनी वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया
स्थानीय पार्षद श्रीमती शालिनी जोहरी जी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कम्युनिटी कम पोस्टर हमारे लिए किस प्रकार लाभदायक है बताते हुए सभी को जागरूक किया एवं स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा जौहरी ने कॉलोनी वासियों को गीला कचरा अलग और सूखा कचरा अलग करने के लिए आवाहन किया एवं सभी को अवगत कराया कि गीले कचरे के अंतर्गत सभी बचे हुए खाद्य पदार्थ , बचा हुआ आटा सब्जियों एवं फलों के छिक्कल एवं सूखी पत्तियां आदि कम्युनिटी कंपोस्टर बॉक्स में डालें व स्वच्छता बनाए रखने में हमारा पूर्ण रूप से सहयोग करें । हमसे अनूप मौर्य जी एवं अन्य सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा । समूह की अध्यक्ष प्रतिभा जौहरी सचिव शिखा सक्सेना संरक्षिका इंदु सेठी कोषाध्यक्ष ब्यूटी जौहरी सह सचिव ममता जो हरी गीता छाबड़ा एवं आनवी सक्सेना आदि मौजूद रहे ।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !