बरेली- कुएं में गिरा आदमी मचा हड़कम्प
थाना किला के कुंवरपुर में आज सुबह हंगामा हो गया। यहाँ पर एक वर्षों पुराना कुआ है। जो कि सूख गया है। आज सुबह इसके अंदर से किसी युवक की आबाज ने सबको अपनी ओर खींच लिया। जब लोगों ने जाकर देखा तो एक युवक उसमे पड़ा हुआ था। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। तत्काल पुलिस की 100 डायल किया, पुलिस व चीता मौके पर पहुँच गई। काफी मशक्कत के बाद उसको निकाल लिया गया।पूछताश में युवक ने अपना नाम विजय पुत्र मनोहारी मंडल बाड़गांव थाना पिलासी अराडिया, विहार बताया । वह पंजाब में मजदूरी करता था। घर आ रहा था इस बीच उसने गांजे व चरस का नशा कर लिया जिस के चलते वह यहाँ आ गया और कुए में गिर गया ।