बरेली को एक बार फिर आतंकी धमकी, रेड अलर्ट
बरेली: एक बार फिर आतंकी धमकी ने पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया है। इस बार आतंकियो ने रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। वही उत्तराखंड में आईएसआई एजेंट रमेश सिंह के पकड़े जाने के बाद एटीएस से पूछताछ में बताया कि उसने सेना के त्रिशूल एयरबेस की रेकी की थी और सूचनाओं को पाकिस्तान तक पहुचाया था। एडीजी जोन बरेली प्रेम प्रकाश ने बताया कि आतंकी अलर्ट के बाद रेलवे स्टेशन समेत त्रिशूल एयरबेस और सेना के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।