बरेली किसानों ने दी आत्महत्या की धमकी डीएम ने बुलाकर की बैठक 15 दिन का दिया समय
बड़ा बाईपास बना उसमे 33 गांव की जमीन गई थी | किसानों की जमीन का मुआवजा कुछ किसानों को मिला था, कुछ को नहीं मिला था, क्योंकि सर्किल रेट से कम रुपये किसानों को मिल रहे रहे मुआवजे के मामले में किसानों ने प्रशासन को दी थी धमकी | जिलाधिकारी ने किसानों को बुलाकर की बैठक 15 दिन का दिया समय |