Bareilly-किसान एकता संघ ने दामोदर स्वरूप पार्क में भारत बंद के आह्वान पर किया धरना प्रदर्शन

बरेली ।आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बरेली में किसान एकता संघ,उप्र खेत मजदूर यूनियन, उप्र किसान सभा, सीटू, मजदूर मण्डल, किसान सभा व खेत मजदूर यूनियन (सी पीआई) ने सयुक्त रुप से धरना प्रदर्शन किया।

सभी प्रदर्शनकारी सुबह 10 बजे से ही चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरुप पार्क में जुटने शुरु हो गये थे । धरने की अध्यक्षता आर एस चौहान व संचालन राजीव शान्त ने किया । धरने को। सम्बोधित करते हुये किसान एकता संघ के प्रदेश प्रभारी डा रवि नागर ने कहा आज पूरे देश में किसान अपनी जायज मांगों को लेकर गत दस माह से आन्दोलन कर रहे हैं लेकिन इस तानाशाह हिटलरी सरकार पर कोई असर नही पड रहा। संचालन करते हुये उप्र खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव राजीव शान्त ने कहा केन्द्र व प्रदेश की सरकार पूंजीपतियो के हाथ में खेल रही हैं इन सरकारों को मजदूर किसान की परेशानी से कोई लेना देना नही है । उप्र किसान सभा के जिला सचिव कमालउद्दीन ने तीन काले कानूनों पर प्रकाश डाला। किसान एकता संघ के जगपाल सिंह यादव ने कहा अब आरपार की लडायी का वक्त आ गया है । सी पी आई के राजेश तिवारी ने हमें अपनी लडाई को तेज करना होगा । धरने को मजदूर मण्डल के लक्ष्मण राना ने भी अपना समर्थन दिया ‌ धरने प्रदर्शन का नेतृत्व डॉ रविनागर,राजीव शान्त,कमालुद्वीन,जगपाल सिंह यादव ने किया। खेत मजदूर यूनियन से मुख्यतया आबिद हुसैन,बन्ने अली,सीटू से हरीश ठाकुर, मौ शाहिद,किसान सभा से कौशर अली,नरायनदास सहित सैंकडो की संख्या में मजदूर किसान मौजूद रहे । इस दौरान पार्क से बाहर बंद करने जाने को लेकर कई बार पुलिस से धक्का मुक्की हुयी ,यहां तक कि एस डी एम सदर,नगर मजिस्ट्रेट, सी ओ कोतवाली भारी पुलिस फोर्स व आर पी एफ के साथ पूरे समय धरना स्थल पर डटे रहे । प्रदर्शनकारियो ने पुतला फूंकने का प्रयास किया पुलिस वो भी छीन कर ले गयी ‌। प्रशासनिक अधिकारियों की इस कार्यवाही से किसानों मजदूरों में आक्रोश व्याप्त हो गयी इस कारण उन्होंने जमकर पुलिस,प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की

 

 

संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !