बरेली की तहसील आवला में विकलांग व्यक्ति की जमीन पर भू माफियाओं ने किया अवैध कब्जा।
कस्बा आंवला के मोहल्ला अनुपुरा के रामचंद्र पुत्र श्री जय लाल ने समाधान दिवस पर शिकायत की कि उनके आराजी आंवला में बतौर गाटा संख्या 231 रकवाई 0.076 हे0 मौजूद है जिस पर रामचंद्र के भाइयों का नाम दर्ज किए जाने का आदेश उप ज़िलाधिकारी आंवला द्वारा दिनांक 26/07/18 को धारा 38 अधिनियम के तहत पारित किया जा चुका है लेकिन राजस्व कर्मियों के द्वारा विपक्षी दलों से मिलकर अभी तक प्रार्थी के हक में पारित आदेश का बरामद नहीं किया गया जिसके कारण रामचंद्र की जमीन पर अवैधानिक तरीके से भू माफियाओं के द्वारा छीनने का प्रयास किया जा रहा है !
कुछ दिन पूर्व भू माफिया शाकिर अली पुत्र बदलू खां नासिर अली खा पुत्र साकिर अली खां तथा तीन व्यक्ति एवं उनके परिवार के अन्य निवासी गण नाला पार कस्बा थाना आंवला दबंगई के बल पर रामचंद्र की जमीन को जबरदस्ती अतिक्रमण करने पर अमादा हो गए यहां तक की आपको बताते चलें की रामचंद्र को मारने पीटने एवं गंदी गंदी गालियां तथा जान से मारने की धमकी देने लगे जबकि इन लोगों का इस जमीन से कोई ताल्लुक नहीं है रामचंद्र तहसील मुख्यालय पर समाधान दिवस पर न्याय की गुहार लगाने उप जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है उप जिलाधिकारी आंवला ने पूर्ण मदद करने का आश्वासन दिया है