बरेली के नौजवानों की समस्या
बरेली में नौजवानों की समस्या को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ! राष्ट्रीय शूटर समर्थ मिश्रा सुपुत्र श्री नीरज मिश्रा ने बरेली के कुछ मुद्दों पर प्रकाश डाला जैसे बरेली शहर में जलभराव की समस्या, बरेली में बुखार की जल समस्या ,बरेली में शूटिंग रेंज की समस्या, बरेली में सड़कों का टूटना, बरेली में रोजगार की समस्या, रामगंगा डैम में किसानों का मुआवजा ,बरेली में कूड़े की समस्या, बरेली तहसील पर अवैध वसूली ,ई रिक्शा वालों का अत्याचार ,इन समस्याओं को लेकर एक प्रेस वार्ता की !