बरेली के गाव गनूनगला मे ढोड़ा नदी पर पुल न होने पर जनता नराज
रेली के गाव गनूनगला मे ढोड़ा नदी पर पुल न होने पर जनता नराज गाव की जनता ने बनाय मन पुल नही तो बोट नही बताया जाता है कि इस पुल का रास्ता रेलवे स्टेशन देवरनिया से ब्लाक शेरगढ़ तक जाता है इस पुल से कई दर्जन गाव कमालपुर गनूनगला गुनहाहटटू इमरती नगरिय मोहद्धीमपुर गहलुईया खाता बिहारीपुर जसनपुर अम्रता एसे तमाम गाव जुड़े है जिसका किसी मंत्री वा विधायक ने जा कर नही देखा इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार से की गयी साथ ही भोजीपुरा विधानसभा के मैजूदा विधायक बहोरनलाल से भी की पर किसी ने जा कर नही देखा गाव के लोगो ने बताया कि वोट के समय सभी हाल पुछने आते और बड़े बड़े बादे करके जाते है फिर उसके बाद कोई मुड़ कर नही देखता यह तो बही बात हुई मतलब निकल गया तो पहचानते नही एसे जा रहे जैसे कुछ जानते ही नही एक तरफ प्रधान मत्री नरेन्द्र मोदी गाव गाव को सड़क ब पुल से जोड़ने की योजना चला रहे बही पर भारतीय जनता पाट्री के विधायक वा मंत्री इस योजना की एसी तैसी लगाने लगे है कैसे होगा विकास गाव गनूनगला की जनता है परेशान।आखिर कब तक इस गांव के लोग एक तन्हाई का जीवन जीने को मजबूर रहगे।इस गावँ के लोग अपने आप को ठगा महसूस करते है।