बरेली के बच्चे भी बनेंगे सलेब्रिटी !
आबूलेन स्थित बिट्स ऑफ डांस एकेडमी पिछले 6 सालों से डांस बुस्टर नामक शो और मिस्टर एन्ड मिस इंडिया सुपर मॉडल हन्ट नामक प्रोग्राम का आयोजन करते है !
इस बार डांस बुस्टर और मिस्टर एन्ड मिस इंडिया सुपर माडल हंट सीजन 7 का आयोजन कर रहे है ! जिसके ऑडिशन दिनाक 14 अक्टूबर दिन रविवार सुबह 10 बजे से 2 बजे तक सी 119 इंद्रा पार्क शाहदाना कालोनी निकट गुरुद्वारा मॉडल टाउन में होगा ! प्रेस वार्ता के दौरान अभय भटनागर , मोनिका शर्मा , राजू सिंह मौजूद रहे !