Bareilly-तिरंगा बैच लगाकर कायस्थ सभा ने मनाई हरियाली का प्रोग्राम
बरेली । आजादी का 75 अमृत महोत्सव
कायस्थ महिला संभाग की अध्यक्ष श्रीमती मंगलेश सक्सेना ने अपनी टीम के साथ एक रेस्टोरेंट में तीज महोत्सव का आयोजन किया इसका शुभारंभ पर्यावरण वन मंत्री माननीय डॉ अरुण कुमार जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
तदुपरांत चित्रगुप्त जी की आरती व स्वागत गीत के साथ मुख्य अतिथियों का स्वागत सत्कार भी किया गया वरिष्ठ अंखियों में भारतीय जनता पार्टी की महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती नीलम जेठा जी आगरा यूनिवर्सिटी टीकाराम पीजी कॉलेज अलीगढ़ की प्रवक्ता पद से रिटायर डॉ शोभा कुदेशिया जी राधा जी सुभाषिनी जी को तिरंगा दुशाला गुलदस्ता देकर तिरंगा बैच लगाकर सम्मानित किया गया
गायन सभी ने सुंदर-सुंदर मल्हार सबका मन मोह लिया सभी ने डांस किया और रेम बॉक् भी किया गया इस पर महिलाओं ने अपने टैलेंट को दिखाकर सबका मन मोह लिया ग्रुप डांस भी किया गया गायन प्रतियोगिता में किरण सक्सेना ने प्रथम पुरस्कार जीता द्वितीय पुरस्कार मुक्ति जी ने जीता झटके में प्रथम शिखा सक्सेना और द्वितीय सुधा सक्सेना को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तीज क्वीन शिखा सक्सेना बनी रन प शिल्पी सक्सेना को ताज पहना कर सम्मानित किया गया स्क्रीन को मटका वह साड़ी सोलह सिंगार देकर उनको सम्मानित किया गया महिला का संभाग की सभी महिलाओं का भरपूर सहयोग रहा सभी ने खूब इंजॉय किया और अंत में सभी ने ग्रुप डांस करके लजीज पकवानों का लुफ्त उठाया अंत में अध्यक्ष मंगलेश सक्सेना जी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं किरण सक्सेना सुषमा सक्सेना संगीता सक्सेना सुधा सक्सेना सोनी सक्सेना स्वाति सक्सेना कल्पना जी उषा जी विमलेश एकता मुक्ति शिल्पी रुचि सुषमा चौधरी प्रतिभा जोहरी नीरू सक्सेना शिवाली श्रीवास्तव ममता सक्सेना