बरेली के कोहाड़ापीर चौराहे से गांधी उद्यान तक निकली भव्य स्वच्छता रैली !
बरेली के कोहाड़ापीर चौराहे से गांधी उद्यान तक निकली भव्य स्वच्छता रैली। इस रैली का शुभारंभ प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, मेयर डा. उमेश गौतम, विधायक पप्पू भरतौल ने रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया।
बाद में सैकड़ों स्कूली बच्चे बैंड बजाते हुए पैदल पैदल कुतुबखाना, अय्यूब खां चौराहा और चौकी चौराहा होते हुए गांधी उद्यान पहुंचे जहां भव्य कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना और मेयर डा. गौतम ने सभी से स्वच्छता में सहयोग का आह्वान किया। मंच पर बुलाकर कुछ गरीबों को मकान की चाबियां सौंपी गई। ये वे गरीब थे जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत मकान मिले हैं। उपेक्षित नजर आए केद्रीय मंत्री संतोष कोहाड़ापीर पर रैली के शुभारंभ के मौके पर जरूर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बीजेपी नेता गुलशन आनंद और भारत भूषण के साथ बैठे नजर आए मगर बाद में गांधी उद्यान तक न तो वो खुद नजर आए और न ही रास्ते में लगी होर्डिंग पर संतोष जी की फोटो ही नजर आई। जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं चलती रही ं। तमाम लोग इस स्वच्छता रैली को लोक सभा चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं डा. उमेश गौतम का अगला कदम और चौकाने वाला हो सकता है। जिस तरीक़े से डा. उमेश संघ और बीजेपी के बड़े नेताओं में अपनी पैठ बना रहे हैं उसका असर आने वाले दिनों में नजर जरूर आएगा। रैली के दौरान डा. प्रमेंद्र माहेश्वरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, जिला अध्यक्ष रविन्द्र राठौर, विधायक पप्पू भरतौल, डा. श्याम बिहारी, डा. अरुन कुमार, छत्रपाल, डा. डीसी वर्मा, केसर सिंह, सतीश कातिब मम्मा, उप सभापति अतुल कपूर, छंगामल मौर्या, राजबहादुर सक्सेना आदि खास तौर से मौजूद रहे।