बरेली जंक्शन उड़ाने की आतंकी धमकी पुलिस ने की चैकिंग !
आतंकी संगठन के कथित कमांडर मोहम्मद अमानी सलीम ने बरेली समेत कई जंक्शन को उड़ाने की धमकी है।
धमकी भरा पत्र हरिद्वार के रेलवे अधीक्षक को मिला है। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। बरेली जिला प्रशासन ने स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है। खुद एसपी ने कई सीओ और थाना प्रभारी के साथ स्टेशन पर सघन चैकिंग अभियान भी चलाया । यहाँ पर पुलिसकर्मियों ने रेलवे स्टेशन समेत कई ट्रेनों के अंदर जाकर भी चैकिंग की । चेकिंग के दौरान बम निरोधक दस्ता के साथ डॉग स्क्वायड भी साथ रहा । नवरात्र से ठीक पहले धमकी मिलने से पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ गई है। हरिद्वार के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक पत्र मिला है। पत्र भेजने वाला खुद को आतंकी कमांडर मोहम्मद अमानी सलीम बता रहा है। पत्र में बरेली जंक्शन समेत कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। अधीक्षक ने पुलिस को सूचना दे दी है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद आईजी डीके ठाकुर ने मंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। नवरात्र पर विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। आईजी ने पुलिस को जंक्शन के आसपास के सभी होटलों को चेक करने को भी कहा है। यहां ठहरने वालों के पहचान पत्रों की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं।