बरेली जीजा साली के प्रेम प्रसंग में पत्नी की हत्या
बहन के साथ पति को देखकर विरोध किया, पति ने नव विवाहिता पत्नी सुमन की कर दी हत्या. पति और छोटी बहन ने मिलकर ..सुमन की तकिए से गला दबाकर कर हत्या दी. बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव पलिया गूजर का है आरोपी सुरजीत… सुरजीत की शादी इसी साल 18 अप्रैल को नवाबगंज के गांव जिगनिया की सुमन से हुई थी… सुमन के भाई ने देर रात जीजा और छोटी बहन के खिलाफ बरेली के नवाबगंज में लिखाई हत्या की रिपोर्ट… सुरजीत को रात में ही हिरासत में लिया गया. सुमन की शादी को 50 दिन हुए थे, शादी के बाद सुमन के पति सुरजीत से छोटी बहन के अबैध सम्बन्ध हो गए. सुमन ने पति के साथ अपनी बहन को देख लिया, सुमन ने पति से क्लेश किया, उसके बाद पति और बहन ने गला दबाकर हत्या कर दी | सुरजीत के पिता ने पूरी घटना बिस्तार से बताई |