Bareilly-जन अभियान पार्टी ने की प्रेस वार्ता
बरेली I महंगाई रोको यात्रा जनता को मिलेगी राहत । -अनूप शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय , जन अभियान पार्टी महँगाई के विरोध में महँगाई रोको यात्रा 26 दिसम्बर लखनऊ से निकालेगा ।
समारोह में व्यापारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को बड़ी माला , प्रतीक चिन पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज महंगाई से देश की जनता बेहाल है और सभी राजनीतिक दल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे है , किसी को जनता की परवाह नहीं है इसलिए जन अभियान पार्टी महंगाई के विरोध में महंगाई रोकों यात्रा 26 दिसम्बर को लखनऊ से निकालेगा । जिसमें प्रदेश भर के व्यापारी , महिला , किसान , युवा सभी वर्ग के लोग हिस्सा लेंगे । ये यात्रा प्रदेश के सभी जनपदों में जाएगी और जनता से महंगाई के खिलाफ एकजुट होकर जन अभियान पार्टी को वोट देने की अपील करेगी । सभी दलों ने धोखे के सिवा जनता को कुछ नहीं दिया है । व्यापारी वर्ग एवं महिलाएं सुरक्षित नहीं है । कानून व्यवस्था के नाम पर ठगा जा रहा है । इसलिए पार्टी व्यापारी सुरक्षा आयोग के साथ पेंशन , बीमा मण्डी शुल्क जैसी बहुत पुरानी मांगों को पूरा करने के साथ ठेला , फेरी , फुटपाथ के छोटे व्यापारियों को फ्री में दुकान दी जाएगी । महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण , फ्री बस , सुरक्षा के साथ छात्राओं को मुफ्त शिक्षा , स्कूटी , टैब देकर मजबूती प्रदान की जाएगी । अधिवक्ताओं को पेंशन , किसानों को बिजली पानी , शिक्षामित्रों एवं होमगार्डो का नियमितीकरण के साथ गरीबों एवं मध्यम वर्ग को दो सौ यूनिट बिजली फ्री देकर उनको अच्छी जीवनशैली प्रदान करेंगे । लखनऊ , वाराणसी , गाजीपुर , प्रयागराज , कानपुर , औरेया , उन्नाव , आगरा , गाजियाबाद , बाराबंकी , अयोध्या , शाहजहांपुर , बरेली समेत विभिन्न जनपदों से 125 प्रत्याशियों ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानससभा चुनाव के लिए आवेदन किए । इसमें ज्यादातर व्यापारी , महिला और युवा वर्ग से है । सहित अन्य पदाधिकारियों ने जन अभियान पार्टी को बूथ स्तर तक पहुंचाने का निश्चिय किया । समारोह में प्रमुख लोग मौजूद रहे । अतुल शर्मा , दीपकमल दीक्षित , मोहित शंखधार , राजुल शंखधार , आशीष शर्मा , शिवम अग्रवाल , ऋषि डुडेजा , अतुल रसतोगी , विपुल रस्तोगी , उर्मिलेश पराशरी , शुभम् भारद्वाज , अवनीश दिवाकर , सुधाकर भारती , राजेन्द्र मौर्या , विकास पाण्डेय , सुशील सक्सेना , बलवीर सिंह , टींकू बाबू सक्सेना , दीपक शर्मा , भूपेन्द्र पटेल सदस्य , अनूप कुमार शर्मा , विनय कुमार श्रीवास्तव , गौरव गुप्ता , प्रदीप उपाध्याय , अभिषेक खन्ना , गौरव शर्मा , ने जन अभियान पार्टी को बूथ स्तर तक पहुँचाने का निश्चय किया ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !