Bareilly : जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां और उर्स कोर कमेटी ने मदरसा जामियातुर रज़ा का दौरा कर उर्स की व्यवस्थाओं को देखा ।
#106वा_उर्स #allrightsmagazine #urs_e_ala_hazrat
बरेली, आला हजरत इमाम अहमद रज़ा खां का तीन रोज़ा 106वा उर्स-ए-रजवी की तैयारिया अंतिम दौर में चल रही है 29 अगस्त से उर्स का आगाज़ शुरू हो जाएगा।
उर्स की सभी रस्में काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां कादरी की सरपरस्ती और जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत व जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फ़रमान मियां की निगरानी में अदा की जाएंगी।
सीबीगंज स्थित मदरसा जामियातुर रज़ा में उर्स की तैयारियां बड़े पैमाने पर चल रही है जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां और उर्स कोर कमेटी ने मदरसा जामियातुर रज़ा का दौरा कर उर्स की व्यवस्थाओं को देखा
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल