Bareilly : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया- Smt, मोनिका राणा, जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली
#वन_स्टॉप_सेंटर_बरेली #internationalwomensday #internationalgirlchildday #dmbareilly #bareillykikhabar #allrightsmagazine
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया
मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस-5 के अंतर्गत शासन द्वारा प्रदत्त कार्ययोजना के अनुसार आज दिनांक 11.10.2024 को श्रीमती मोनिका राणा, जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देशन में वन स्टॉप सेंटर बरेली में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया, जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा 09 कन्याओं का तिलक पूजन करते हुये कन्याओं को स्टील की थाली, कटोरी एवं चम्मच वितरित करके उनको प्रसाद दिया गया।
इसके अतिरिक्त अन्य 30 बालिकाओं को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के विषय में जानकारी दी गयी साथ ही बालिकाओं को जागरूक करते हुये बताया गया कि बालिका अपनी रूचि के अनुसार अपने क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले, वर्तमान में समाज के सभी क्षेत्रों में बालिकाओं ने अपना वर्चस्व कायम किया है।
उक्त बालिका दिवस में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बालिकाओं को लंच बाक्स, पानी बोतल वितरित किये गये महिला कल्याण विभाग द्वारा बालिकाओं हेतु चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगलया योजना एवं प्रवर्तकता कार्यक्रम की जानकारी दी गयी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी, बरेली।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल