Bareilly : दुर्गा पूजा, रामलीला व रावण दहन आयोजनों पर विशेष सतर्कता बरतने के दिये गये निर्देश
#dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #allrightsmagazine #bareillykikhabar #news #BlyInformation #Informationdept. #cmofficeup #ChiefSecyUP #upgoverment
बरेली, 09 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में पुरानी लंबित आर0सी0 की समीक्षा करते हुये पाया कि आर0सी0 निस्तारण में अच्छा कार्य हुआ है तथा और अच्छा किये जाने के प्रयास करने हेतु निर्देश दिये गये। सम्बंधित अधिकारियों को पुरानी लम्बित आर0सी0 पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।
बैठक में धारा-116, 34 व 67 के पांच वर्ष व तीन वर्ष से पुराने प्रकरणों का संज्ञान लेते हुये निर्देश दिये गये कि इन प्रकरणों के निस्तारण का कार्य हो रहा है लेकिन इसमें प्रगति लायी जाये।
बैठक में डिजिटल क्रॉप सर्वे की समीक्षा की गयी और निर्देश दिये गये कि डिजिटल क्रॉप सर्वे किसके द्वारा शुरू नहीं किया गया तथा किसके कार्य की प्रगति धीमी है, इसकी समीक्षा की जाये और ससमय सर्वे का कार्य पूर्ण कराया जाये।
बैठक में निर्देश दिये गये कि दुर्गा पूजा, रामलीला व रावण दहन आयोजनों पर सतर्कता बरती जाये। बैठक में बताया गया कि अवैध पटाखा बनाने/स्टोर करने वालों की सूचना 0581-2422202 पर आम लोग दे सकते हैं, ताकि ससमय उचित कार्यवाही करके दुर्घटनाओं को रोका जा सकें।
बैठक में धान खरीद हेतु सत्यापन, सीमा स्तम्भ, जीएसटी पंजीकरण आदि की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा जनपद में जो लेखपाल सस्पेंड चल रहे हैं उन पर विभागीय कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल