बरेली : एक क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर निकला कोरना पॉजिटिव, एसएसपी दफ्तर 48 घंटों के लिए सील
हेड पेशी के बाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर निकले पॉजिटिव तो मचा हड़कंप
बरेली। कोरोना का कहर पुलिस विभाग पर ज्यादा ही पड़ा है। मंगलवार शाम एक और इंस्पेक्टर के कोरना पॉजिटिव आने के बाद एसएसपी दफ्तर को 48 घंटों के लिए सील कर दिया गया। इसके लिए दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
एसएसपी के हेड पेशी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार शाम से पेशी कार्यालय पर ताला लगा दिया गया था। वहीं मंगलवार शाम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। यह दफ्तर भी पेशी कार्यालय से थोड़ा दूर इसी परिसर में है। परिसर के तीसरे हिस्से में एकाउंट सेक्शन का सिपाही पहले ही पॉजिटिव आ चुका है। ऐसे में लगातार इसी दफ्तर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर एसएसपी ने इसे अगले 48 घंटे तक बंद करने का निर्णय लिया है। एसएसपी शैलेश पांडेय के आदेश के बाद कार्यालय के बाहर सादा कागज पर एक आदेश चस्पा कर दिया गया। इसमें दफ्तर को सात से नौ जुलाई तक के लिए बंद करने का जिक्र किया गया है। इस बीच दफ्तर में सैनिटाइजर का स्प्रे और सफाई की जाएगी।
लगातार कोरोना संक्रमण के मामले मिलने की वजह से दफ्तर को अगले 48 घंटे के लिए बंद किया गया है। दस जुलाई को दफ्तर जनता के लिए खोला जाएगा। लोग अपनी शिकायतें ऑवलाइन कर सकते हैं। गंभीर समस्या मोबाइल पर भी बता सकते हैं। – शैलेश पांडेय, एसएसपी
एसएसपी दफ्तर की पेशी में लगा ताला, शासन मांग रहा सूचनाएं
बरेली। एसएसपी दफ्तर के हेड पेशी को कोरोना संक्रमण के बाद पेशी कार्यालय को सैनिटाइज कर तालाबंदी कर दी गई है। इससे काफी काम प्रभावित है। कोरोना संक्रमण और कानपुर कांड को लेकर शासन से लगातार अलग-अलग तरह की सूचनाएं मांगी जा रही हैं पर यहां से नहीं भेजी जा पा रहीं।
बरेली पुलिस इस समय अजीबोगरीब हालात से जूझ रही है। एक ओर जहां पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं वहीं जिले में लूट, डकैती व हत्या जैसी वारदातें जमकर हो रही हैं। विपरीत परिस्थितियों में हौसले से काम कर रहे जिम्मेदारी भरे पद वाले भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। एसएसपी दफ्तर के हेड पेशी को कोरोना की पुष्टि के बाद सोमवार को पेशी कार्यालय सैनिटाइज कर बंद कर दिया गया। इसके बाद से महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान प्रदान पर रोक लग गई है। शासन एडीजी व डीआईजी दफ्तर से कोरोना व कानपुर प्रकरण से जुड़ी स्थानीय सूचनाएं मांग रहा है, जो नहीं मिल पा रहीं। दूसरे प्रकोष्ठों का स्टाफ किसी तरह एक प्रकार की सूचना देता भी है तो नई सूचना तलब कर ली जाती है। एडीजी दफ्तर से रामपुर जिले से भी लगातार सूचनाएं मांगी जा रही हैं पर वहां भी स्टाफ संक्रमित होने से समस्या आ रही है।
19 पुलिसकर्मियों व परिवार के सैंपल लिए
सोमवार को हेड पेशी के अलावा भोजीपुरा थाने के दरोगा, पुलिस लाइन के सिपाही भी संक्रमित पाए गए थे। मंगलवार को इन सभी के आवास सैनिटाइज किए गए। सहकर्मियों के अलावा उनके परिवार के लोगों की कोरोना जांच के लिए 19 सैंपल लिए गए।