Bareilly : भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान
प्रेस विज्ञप्ति भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर
बरेली, आईसीएआर. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थानए इज्जतनगर (आईवीआरआई) और रिमाउण्ट-वेटनरी कोर्प्स सेंटर एण्ड कालेज (आरवीसी सी एण्ड सी), मेरठ के बीच एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और आदान-प्रदान किया। इस समझौते के तहत अब संस्थान के शोधार्थियों को पशु चिकित्सा कोर, मेरठ में जाकर शोध करने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर संस्थान निदेशक एवं कुलपति डा. त्रिवेणी दत्त ने आईवीआरआई डीम्ड विश्वविद्यालय को वैश्विक रूप से सक्षम विश्वविद्यालय बनाने के लिए ज्ञान के आदान-प्रदान और संसाधन साझा करने के लिए अकादमिक संस्थानों के साथ अधिक से अधिक एमओयू की आवश्यकता पर जोर दिया।
डॉ दत्त ने कहा कि आईवीआरआई और रिमाउण्ट-वेटनरी कोर्प्स सेंटर एण्ड कालेज (आरवीसी सी एण्ड सी), मेरठ के बीच इस अनुबंध से शोधार्थियों के लिए स्वान और घोड़ों पर रिसर्च करने का मौका मिलेगा जिससे आईवीआरआई तथा आरवीसी सी एण्ड सी दोनों को फायदा मिलेगा।
संयुक्त निदेशक (अकादमिक) डॉ. एस. के. मेंदीरत्ता ने इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों के लिए रिमाउण्ट-वेटनरी कोर्प्स सेंटर एण्ड कालेज (आरवीसी सी एण्ड सी), मेरठ द्वारा दिये जा रहे समर्थन के बारे में जानकारी दी और बीवीएससी और एएच के छात्रों के अनुभव के बारे में भी बताया, जिन्होंने पहली बार इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान आरवीसी केंद्र का दौरा किया था। डॉ. मेंदीरत्ता ने भविष्य में आईवीआरआई तथा आरवीसी सी एण्ड सी में और अधिक सहयोग की संभावनाओं की भी बात की।
मेजर जनरल दीप अहलावत, वीएसएम ने आरवीसी अधिकारियों और कर्मियों के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों को आयोजित करने और मान्यता देने में आईवीआरआई के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और स्नातक और पीजी छात्रों के लिए अपना समर्थन सुनिश्चित किया।
वरिष्ठ प्रशिक्षक, पशु चिकित्सा प्रशिक्षण कर्नल गगनदीप ने आरवीसीसी एंड सी में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया और उन लोगों के लिए डिप्लोमा का प्रस्ताव किया जिन्होंने विभिन्न प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम पूरे कर लिए हैं और डिप्लोमा की अवधि पूरी की है।
समझौता ज्ञापन आदान-प्रदान समारोह में प्रभारी पॉलीक्लिनिक सहित सभी संयुक्त निदेशकों डॉ. के.पी. सिंह, डॉ. एस. के. सिंह, डॉ. रूपसी तिवारी और विभिन्न विभागों के विषय प्रमुखों ने भाग लिया इस कार्यक्रम का संचालन डीम्ड यूनिवर्सिटी के अकादमिक समन्वयक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने किया और रजिस्ट्रार श्री पीके जैन ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़