Bareilly- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने जताया विरोध-भगवान वाल्मीकि & हिन्दू देवी-देवताओ पर ग़लत टिप्पणी बर्दाश्त नही की जाएगी।।

दिनांक- 20.08.2021 को न्यूज नेशन समाचार चैनल पर शायर मुनव्वर राना ने भगवान बाल्मीकि जी एवं हिन्दू समाज पर अभद्र टिप्पणी की है।
राना ने भगवान बाल्मीकि जी व अन्य हिन्दू देवी देवताओं की तुलना तालीवानी आंतकियों से कर समस्त हिन्दू समाज का उपहास किया है जिससे समस्त हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है जिसके विरोध में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के प्रदेश नेतृत्व के आहवाहन पर जिलाध्यक्ष सुमित कठेरिया के नेतृत्व में वाल्मीकि चैराहा, माधोवाड़ी, बरेली पर सैकड़ो की संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग एकत्र हुए। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष गोविन्द बावू बाल्मीकि ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कठेरिया ने कहा कि इस प्रकार की घटना समस्त हिन्दू समाज को अपमानित कर तोड़ने का काम कर रही है जिसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । ऐसी देश विरोधी मानसिकता के लोगो से भारत वर्ष की एकता व अखंडता को खतरा है। तत्काल मुनब्वर राना पर देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज कर उसकी नागरिकता समाप्त की जाये जिसके उपरान्त प्रदेश महामंत्री अमरीश कठेरिया एडवोकेट नेे कहा कि मुनब्वर राना ने पूर्व में भी देश विरोधी ब्यान देकर देश को हानि पहुँचाने का काम किया है। मुनब्वर राना देश में सम्प्रदायिक दंगे फैलाने का षडयंत्र रचकर देश की अखंडता को समाप्त करने की कोशिश कर रहा है। ऐसी देशविरोधी मानसिकता वाले मुनब्वर राना व उसके जैसे अन्य लोगों पर तत्काल देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज होना चाहिये जिससे कि भविष्य में देश की अखंडता व हिन्दू समाज को अपमानित करने वाली घटनाओं की पुर्नावृति न हो। तत्पश्चात सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके थाना-प्रेम नगर, बरेली पहुँचे। जहां पहुँचने पर भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज के साथ-साथ विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, धर्म जागरण मंच, हिन्दू युवा वाहिनी, शिव सेना, योगी सेना आदि संगठनों ने हाथों में तख्ती लेकर विरोध दर्ज करवाते हुए निरीक्षक, थाना- प्रेमनगर को मुनव्वर राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने हेतु तहरीर दी जिस पर थानाध्यक्ष प्रेम नगर में जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर रामाशंकर, आशू अग्रवाल, यतिन भाटिया, केपी गोस्वामी, कमल राना, शिशुपाल कठेरिया, हरि सिंह वरदान, हरवंश सिंह, विजय सिंह चैहान, अंकित भाटिया, संजीव सिंह, दीपू यादव, राजकुमार, अमित किशोर, विकास कठेरिया, राहुल वाल्मीकि, अजय वाल्मीकि सहित सैकड़ो अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: